क्रिकेट खबर

“मेरे हिस्साब से इस खिलाडी को भारत के लिये खेलना चाहिये” – जानिए 2011 मे भारत के कोच रहे गैरी कर्स्टन ने किस खिलाडी को खिलाने का दिय़ा सुझाव

जानिए 2011 मे भारत के कोच रहे गैरी कर्स्टन ने किस खिलाडी को खिलाने का दिय़ा सुझाव

पुर्व दक्षिण अफ्रीकि क्रिकेटर और क्रिकेट के बाद कोच के रूप मे अपना सफल करियर बनाने वाले गैरी कर्स्टन ने भारतीय टीम को सुझाव देते हुए एक ऐसे खिलाडी का नाम सुझाया जो भारतीय टीम के लिये एक अच्छे और मैच विनिंग बल्लेबाज़ साबित हो सकते है।

गैरी कर्स्टन भारतीय टीम के 2011 वर्ल्ड कप के समय कोच थे। उनकी कोचिंग के दौरान ही भारत ने 28 वर्षो के बाद 2011 मे श्रीलंका को फाइनल मे हरा कर वर्ल्डकप जीता था। उसके बाद गैरी किर्स्टन ने थोडे समय बाद भारतीय टीम कें कोच के पद से इस्तीफा दे दिया।

एक बल्लेबाज के रूप मे भी गैरी का करियर बहुत अच्छा था। टेस्ट मे खेले 101 मैचों मे उन्होने 21 शतक और 34 अर्धशतक की सहयता से 7289 रन बनाये। वही ओडीआई मे खेले 185 मैचों मे 40.95 के औसत से 6798 रन बनाये।

गैरी कर्स्टन ने अब आईपीएल 2022 के लिये शामिल हुई नयी टीम अहमदाबाद के मेन्टर के रूप मे जिम्मेदारी सम्भाली है। अहमदाबाद टीम ने आईपीएल 2022 के लिये हार्दीक पांड्या को अपनी टीम का कप्तान बनाया हे, साथ ही शुभमन गिल और राशिद खान को टीम मे शामिल किया हे। पुर्व भारतीय गेंदबाज़ आशीष नेहरा इस टीम के कोच रहेंगे।

हाल ही मे हुए एक इंटरव्यू के दौरान कर्स्टन ने शुभमन गिल की तारिफ करते हुए कहा की शुभमन गिल को भारतीय टीम के लिये खेलना चाहिये। उन्होने कहा की “गिल एक बेहतरीन खिलाडी है उनको खेल की अच्छी समज है और उन्हे भारतीय टीम के लिये अन्तर्राष्ट्रिय क्रिकेट खेलना चाहिये। वह एक ऐसे खिलाडी है जो अकेले दम पर ही भारत को मैच जीता सकते हे।”

शुभमन गिल ने आईपीएल 2021 मे केकेआर के लिये खेलते हुए 17 मैचो मे 478 रन बनाये। इस दौरान उन्होने 3 अर्धशतक भी लगाये।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top