आईपीएल को भारत मे त्योहार के तौर पर देखा जाता हैं और इस त्योहार की शुरूवात इस साल 26 मार्च से हुई थी। बीसीसीआई ने इसका रोमांच बढ़ने के लिए इस बार इस लीग मे दो और टीमो को जोड़ दिया हैं। ये लीग अब 8 टीमो की जगह अब 10 टीमो की हो गयी हैं।
26 मार्च से लगातार मैच हो रहे हैं और सारी टीमे जम कर प्रदर्शन कर रही हैं और साथ साथ फैंस का भी भरपूर मनोरंजन कर रही हैं। टीम के अच्छे प्रदर्शन के पीछे कोच और उनके मेंटोर का बहुत अहम हाथ होता हैं क्योंकि टीम उनके ही मार्गदर्शन मे खेलती हैं।
गुजरात टाइटन्स के लिए ये सीजन अभी तक काफी अच्छा जा रहा हैं और अभी तक वो सिर्फ एक मुकाबला हारे हैं और 8 मैच मे से 7 जीत कर टेबल के टॉप पर हैं।इस सीजन से पहले सभी का मानना था की गुजरात की टीम मे बैलेंस नही हैं और अगर वो अंतिम चार मे नहीं जाते तो ये कोई चौकने बाली बात नहीं होगी मगर गुजरात की टीम ने सबको गलत साबित कर दिया हैं।
उनके इस कामयाबी के पीछे उनके कोच आशीष नेहरा और बैटिंग कोच गैरी किर्स्टन का भी बड़ा हाथ हैं। मगर बहुत से सूत्रो से ये खबर आ रही हैं कि गैरी जल्द ही गुजरात के कोच के पद को छोड़ सकते हैं।
कहा ये जा रहा हैं कि गैरी को ईसीबी के तरफ से औफर आया हैं कि वो इंग्लैड क्रिकेट टीम के कोचिंग ग्रुप का हिस्सा बने। उन्होंने बता भी दिया हैं कि वो कोच बनने के लिए उपलब्ध है और इसी कारण वो आईपीएल 2022 के बाद गुजरात की कोचिंग छोड़ देंगे। इंग्लैड की अगली सीरीज न्यूज़ीलैंड से हैं जो कि आईपीएल फाइनल के बस 4 दिन बाद ही शुरू हो जाएगी।