भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर ने एक बार फिर से कुछ ऐसा कह दिया है जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। बात भारतीय टीम के भविष्य की और भविष्य में टीम इंडिया के कप्तानों के बारे में हो रही थी।
इस दौरान गौतम गंभीर ने इस बारे में अपना मत रखते हुए कहा है कि “हार्दिक पांड्या तो एक विकल्प हैं ही पर जैसा मुझे महसूस होता है पृथ्वी शॉ भी आने वाले समय में एक आक्रामक कप्तान की भूमिका निभा सकते हैं। उनमें वो काबिलियत है”।
आपको बता दें कि टी20 विश्वकप में मिली असफलता के बाद रोहित शर्मा की खूब आलोचना हुई। अब कहा तो यह भी जा रह है कि टी20 का स्थाई कप्तान आने वाले महीनों में हार्दिक पांड्या को ही नियुक्त करने की घोषणा हो सकती है। लेकिन उनके अलावा गौतम गंभीर को पृथ्वी शॉ एक कमाल के विकल्प नजर आते हैं।
हालांकि पृथ्वी शॉ कई बार यह साबित भी कर चुके हैं कि उनमें नेतृत्व करने की काबिलियत है। उनकी ही कप्तानी में टीम इंडिया 2018 का अंडर 19 विश्वकप जीती थी जो कि न्यूजीलैंड में आयोजित किया गया था। उसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी में भी वे मुम्बई को ट्रॉफी दिलवा चुके हैं।
ऐसे में यह तो साबित हो जाता है कि गौतम गंभीर जो भी कह रहे हैं उसके पीछे ठोस कारण भी हैं। हालांकि इस वक़्त तो पृथ्वी शॉ भारतीय टीम में आने को भी संघर्ष करते नजर आ रहे हैं पर आने वाले समय में क्रिकेट में कुछ भी घटित हो सकता है।
