भारतीय टीम जब से ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किये गए टी20 विश्वकप 2022 से बाहर हुई तब से फैन्स और क्रिकेट के अन्य दिग्गजों का गुस्सा सांतवें आसमान पर है और यह वाजिब भी है क्योंकि हर बार की तरह इस बार भी टीम इंडिया बड़े मौकों पर असफल रही।
इस हार के बाद चारो तरफ बयानबाजी चालू हो गई। क्रिकेट फैंस और क्रिकेट के एक्सपर्ट्स ने आईपीएल को जिम्मेदार ठहराना शुरू कर दिया। ऐसी आलोचनाएं अभी तक जारी ही हैं। इसी बीच भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर का बड़ा बयान आया है।
अपने इस बयान में उन्होंने आईपीएल का बचाव करते हुए कहा है कि “भारतीय क्रिकेट के लिए जितनी भी अच्छी चीजें आजतक के इतिहास में हुई हैं उनमें आईपीएल सबसे बेहतरीन है। अगर हम आईसीसी इवेंट्स में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं तो उसके लिए प्लेयर्स और उनके परफॉर्मेन्स जिम्मेदार हैं”।
गौतम गंभीर का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से फ़ैल रहा है और फैन्स इस पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ फैन्स गौतम गंभीर के इस बयान के बाद उनका समर्थन करते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ फैन्स गौतम गंभीर के बयान से खफा हैं।
आईपीएल की वजह से भारतीय टीम को कई सितारे मिलें हैं इस बात से इनकार तो बिल्कुल भी नहीं किया जा सकता है। लेकिन समस्या तब हो जाती है जब खिलाड़ी आईपीएल में अपना शत-प्रतिशत प्रदर्शन देने के लिए तैयार रहते हैं जबकि देश के लिए खेलते वक़्त वे आईपीएल जैसा जज्बा नहीं दिखलाते।