श्रीलंका के खिलाफ होने वाले 2 मैचो की टेस्ट सीरीज को लेकर स्क्वाड की घोषणा होगयी हैं जिसमे कई बड़े नमो को टीम से ड्रॉप किया गया हैं। इनमे अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे बड़े खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं। बीसीसीआई के लिए हुए इन बड़े फैसलो के कारण अब टीम को कुछ महेत्व्पूर्ण कदम उठाने पड़ेंगे। टीम अभी बदलाव के दौर में हैं जहा पे उन्हें बहुत से सवालो का जवाब ढूंढना परेगा।
टीम में से अजिंक्य और पुजारा जैसे बड़े नामो के निकल जाने से टीम काफी कमजोर नज़र आती हैं और प्लेयिंग 11 में नंबर 3 और नंबर 5 का स्लॉट खली रह जाता हैं जिसको ये दोनों खिलाड़ी काफी समय से संभालते आ रहे थे। इसी कारण बहुत से नए खिलाड़ियों के पास एक अच्छा अवसर हैं अपने आप को इस समय साबित करके प्लेयिंग 11 में अपनी जगह को कन्फर्म करने का।
बीसीसीआई ने ऐसे कुछ खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है जो इस रोल को निभा पाए। इसी चीज को लेकर गौतम गंभीर ने इंडिया के लिए नंबर 3 के लिए अपना सुझाव दिया और उनका मानना हैं की श्रेयस अय्यर इस स्लॉट के लिए एक दम सही हैं। गंभीर ने आगे बोला की श्रेयस ने जो अपने पहले ही टेस्ट में शतक लगाया है वो बहुत कम खिलाड़ी कर पते हैं। उनका मानना है की श्रेयस के पास एक मिडिल आर्डर बल्लेबाज की पूरी क़ाबलियत हैं और वो कोई ऐसा कारण नहीं देखते जिसके चलते वो पुजारा की जगह नहीं ले पाए।
श्रेयस ने अपने डेब्यू मैच में 171 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली थी और विराट की कमी को बिलकुल भी महसूस नहीं होने दिया और फिर दसूरी इनिंग में भी अर्ध-शतक लगाया। उनकी इसी पारी के कारण वो सरे एक्सपर्ट्स के नज़र में आए और वो लगातार रणजी ट्राफी में अच्छा पर्दर्शन करते आ रहे हैं और लगातार अपनी टीम के लिए बड़ी बड़ी इनिंग खलते रहते हैं, इन्ही कारणो से वो इंडिया के अगले नंबर 3 के प्रबल दावेदार हैं।
