भारतीय क्रिकेट टीम आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 विश्वकप में अपना तीसरा मुकाबला खेल रही है। भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह मुकाबला जीतना महत्व रखता है उससे कई गुना ज्यादा यह मुकाबला पकिस्तान की टीम के लिए महत्व रखता हैं।
आज अगर भारत हार जाए तो पाकिस्तान इस विश्वकप से बाहर हो जाएगा। वही दूसरी और भारतीय टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हैं। भारतीय टीम ने अपनी प्लेयिंग 11 में एक बदलवा करते हुए दीपक हुड्डा को अक्षर पटेल के स्थान पर जगह दी है।
अब टीम मैनेजमेंट और कप्तान के इस फैसले को जानकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर थोड़े नाराज हुए और इस फैसले को गलत बताया। लाइव मैच शो के दौरान उन्होंने इसके ऊपर कहा की “आप दीपक हुड्डा से कहा पर बल्लेबाजी कराओगे? नंबर 7 पर? वह नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने लायक बल्लेबाज नहीं है।”
इसके बाद उन्होंने अक्षर पटेल के बारे में जिक्र करते हुए कहा की “मेरे हिसाब से भारतीय टीम ने ने अक्षर पटेल को यह सोच कर बाहर बैठाया की साउथ अफ्रीका की लाइन अप में लेफ्ट हैंडर्स ज्यादा हैं। बल्लेबाजी क्रम को लंबा करना भी सही है लेकिन उसके लिए सही बल्लेबाज को चुनना था।”
