गौतम गंभीर हमेशा से अपने बयान को लेकर चर्चा का कारण बने रहते है और वो हमेशा विवादित बयान देते है जिस पर लोगो की अलग अलग प्रतिक्रिया आती है जहाँ कई लोग उसे सही मानते है वही कई लोग इसकी आलोचना करते है।
अभी उन्होंने फिर एक बयान में कहा हैं भारत को किसी एक खिलाड़ी या कप्तान का विश्वकप जीतने पर हीरो बनाया जाना बंद होना चाहिए और पूरी टीम को उस जीत का श्रेय मिलना चाहिए और न कि किसी एक खिलाड़ी और कप्तान को इस इसका श्रेय मिलना चहिए।
वो इस से जुड़ी ही कई सारी बाते पहले भी कर चुके है लेकिन कल फिर उन्होंने बयान देते हुए कहा कि ” भारत ने 2007 और 2011 ने विश्वकप जीता था और तब लोगो ने कहा था कि धोनी ने कप जीता है और ऐसा संभव कभी नही हो सकता है”।
वही उसके बाद उन्होंने कहा ” वैसे ही पहले भारत ने 1983 में विश्वकप जीता था तब सभी ने कहा था कि कपिल देव ने विश्वकप जीता है। बाकी खिलाड़ियों ने भी रन बनाए और विकेट चटकाए तो अगर इस बार भारत विश्वकप जीतती है तो ये कहा जाना चाहिए कि भारत ने कप जीता है न कि रोहित शर्मा ने”।
उनके इस बयान की काफी चर्चा हो रही है और कई लोग इसे सही मान रहे है कि अगर टीम ने विश्वकप जीता है तो पूरी टीम का ही नाम लेना चहिए वही दूसरे पक्ष का कहना है कि उन्हें इस प्रकार किसी भी खिलाड़ी या कप्तान के बारे में ऐसा नही कहना चाहिए क्यूंकि उनकी भी बहुत मेहनत लगती हैं और वो पूरे गेम को चलाते है।