भारतीय क्रिकेट टीम वर्तमान में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। यह मैच पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए बहुत ही खास है क्योंकि यह विराट कोहली के करियर का 100वा टेस्ट मैच है। साथ ही यह नए टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा का कप्तानी के रूप में पहला मैच है। यह मैच मोहाली में खेला जा रहा है।
इस मैच से पूर्व बीसीसीआई ने विराट कोहली को सम्मानित किया और साथ ही जब मैदान पर विराट कोहली फील्डिंग के लिए उतरे तो भारतीय खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। विराट के इस बड़े मैच में सभी फैंस उनके 71वे शतक का इंतजार कर रहे थे लेकिन भारत की पहली पारी में ऐसा संभव नहीं हो पाया जब विराट 45 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। विराट ने अपनी अंतिम सेंचुरी नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाई थी।
विराट के सेंचुरी ना लगा पाने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने विराट की कमजोरी बताई और बताया की किस कारण विराट अपनी सेंचुरी लगाने में सफल नहीं हो पा रहे। गंभीर ने विराट की बल्लेबाज़ी के दौरान एक कमजोरी को नोट किया और बताया की यह उनके खेल में समस्या उत्पन्न कर रही। गंभीर ने बताया की “विराट बल्लेबाज़ी के दौरान अपने बैट को पैड की सीध में ही रखते है। ऐसा करने से खिलाड़ी को बाहर जाती हुई गेंदों को और जो गेंद टर्न नही हुई ऐसी गेंदों को खेलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।”
साथ ही गंभीर ने बताया की ज्यादा लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट खेलने के कारण खिलाड़ी अपना बेसिक भूल रहे है। गंभीर ने कहा की “आजकल खिलाड़ी लिमिटेड ओवर क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान देते है जिस से वह अपने बेसिक खेल को भूल रहे और अच्छी आदतें जो उन्हें खेलते समय रखनी चाहिए को छोड़ रहे है। आपको तेज गेंदबाजी पर भी ध्यान देना पड़ेगा और भारतीय बल्लेबाजों को तेज गेंदबाजों को खेलने में और ज्यादा अभ्यास करना चाहिए।”
