23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान आपस में भिड़ने जा रहे हैं और इस महामुकाबले के लिए क्रिकेट फैंस काफी ज्यादा उत्सुक हैं। कई क्रिकेट पंडित पहले से ही इसके लिए अलग अलग भविष्यवाणियां कर रहे हैं ऐसे में भला गौतम गंभीर कैसे पीछे रहते।
उन्होंने भी अपनी पर्फेक्ट प्लेईंग 11 जारी कर दी है जो उनके हिसाब से पाकिस्तान के सामने उतारे जाने चाहिएं। इस लिस्ट की सबसे दिलचस्प और हैरान कर देने वाली बात यह है कि गौतम गंभीर ने दिनेश कार्तिक को ही टीम से बाहर कर दिया है।
इसलिए फैन्स गौतम की आलोचना भी कर रहे हैं। जाहिर है कि पिछले कुछ समय में दिनेश कार्तिक ने अपने प्रदर्शन और अपने व्यक्तित्व से लाखों फैन्स कमाए हैं और उन्होंने समय के साथ-साथ टीम में अपने महत्व को भी बढ़ा लिया है। ऐसे में फैन्स का गुस्सा होना तो लाज़मी है।
गौतम गंभीर के प्लेईंग 11 पर गौर करें तो इसमें कप्तान रोहित शर्मा के अलावा केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पन्त, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह/भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी शामिल हैं।
अब परसों ही यह पता चलेगा कि इनकी ये प्लेईंग 11 रोहित शर्मा के प्लेईंग 11 से कितना मेल खाती है। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और फैन्स के साथ साथ दोनों टीमों के खिलाड़ियों को भी रविवार का बड़ी बेसब्री से इंतजार है।
