एशिया कप में भारतीय टीम को निराशा हाथ लगी जब भारतीय टीम बेहद करीबी मुकाबले हारते हुए फाइनल तक नही पहुंच पाई। लेकिन अब भारतीय टीम इसे भुला कर अपने अगले लक्ष्य टी 20 विश्वकप की तैयारी में जुट चुकी है। इसके अलावा यह एशिया कप भारतीय टीम को जाते जाते एक अच्छी खबर देते गया।
वह अच्छी खबर है विराट कोहली की फॉर्म। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एशिया कप में भारत के अंतिम मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ओपनिंग करने उतरे और एक लंबे समय के इंतजार के बाद अपना 71वा अंतराष्ट्रीय शतक जड़ा।
इसके बाद यह बात हार तरफ उठने लगी की विराट कोहली को अब भारतीय टीम के लिए ऑपनिंग करना चाहिए। वही जब यह बात पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर से पूछी गई की क्या विराट कोहली को आने वाले मुकाबलों में टीम के लिए ओपनिंग करनी चाहिए या नही तो वह इसके बिल्कुल खिलाफ दिखे।
गौतम गंभीर ने कहा की ” यह बकवास सवाल बार बार मत पूछो की क्या कोहली ओपनिंग करेगा। वह केएल राहुल और रोहित शर्मा में से किसी के साथ भी ओपनिंग नहीं कर सकता है। मैने बहुत बार पहले भी कहा है की वह तीन नंबर पर खेलने के लिए भारतीय टीम में परफेक्ट है।”
इसके बाद उन्होंने कहा की “अगर टी 20 मुकाबलों में ओपनर्स 10 ओवर तक बल्लेबाजी कर पाते है तो मैं तीन नंबर पर सूर्यकुमार यादव को भेजूंगा और अगर पहला विकेट जल्दी गिर जाए तो तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए कोहली उपयुक्त है। वह रनों की गति को बढ़ाकर पारी को नियंत्रित कर सकते है।”
