भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर करोड़ों फैंस की उम्मीद साथ लिए एक बड़े टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए जा रही है। इस टी 20 विश्वकप का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और भारतीय टीम के खिलाड़ी भी इसके लिए भरपूर पसीना बहा रहे है।
आज इस विश्वकप से पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक महत्वपूर्ण अभ्यास मुकाबला खेला और इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। अंतिम क्षणों में मुकाबला बड़ी नाजुक स्थिति में था लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अंत में अच्छी गेंदबाजी की तो वही विराट कोहली ने अपनी फील्डिंग के दम पर मैच का रुख बदल दिया।
लेकिन विराट कोहली का बल्ला इस मुकाबले में नहीं चल सका। विराट कोहली ने 13 गेंदों में एक चौका और एक छक्का जड़कर 19 रन बनाए। ऐसे में टी 20 विश्वकप में भारतीय टीम के लिए विराट कोहली एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और उनके बल्ले से रन आना भारतीय टीम के लिए बेहद जरूरी है।
इसे लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने विराट कोहली को एक बड़ी चुभती हुई बात कह डाली। गौतम गंभीर ने विराट कोहली के बारे में कहा की ” विराट को रन बनाने पड़ेंगे तभी भारत यह विश्वकप जीत पाएगा । अगर वह अपने रिकॉर्ड्स अच्छे करने के लिए खेलेंगे तो ऐसा नहीं हो पाएगा ।”
