पुर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अपनी परफोर्मेंस से झुज रहे रहाणे को टीम से ड्रॉप करने की सलाह दि है।
रहाणे पीछले कुछ समय से टेस्ट मैचो मे अच्छा नही खेल पा रहे है। उन्होने अपनी परफोर्मेंस से अपने फैंस को निराश किया है।
साथ ही उनकी इस कमजोर परफोर्मेंस से वह क्रिकेट एक्सपर्टस के लिये चर्चा का विषय बन चुके है।
भारत व दक्षिण अफ़्रीका की चल रही टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट में भी रहाणे फ्लॉप रहे उन्होने फ़र्स्ट इनिंग मे 9 रन जबकी सैकेण्ड इनिंग मे सिर्फ 1 रन ही बनाया।
2021 मे रहाणे के द्वारा खेली गयी 23 पारियो मे 20.83 के औसत से सिर्फ 473 रन बनाये। रहाणे ने 2021 मे सिर्फ 2 अर्धशतक लगाये और उनका अधिकतम स्कोर 67 था। ऐसे मे क्रिकेट एक्सपर्टस द्वारा उनकी जगह किसी अन्य खिलाडी को टीम मे अवसर देने की बाते कही जा रही है।
रहाणे की इस परफोर्मेंस पर गौतम गंभीर ने कहा की अब उनकी जगह हनुमा विहारी को प्लेयिंग 11 मे जगह मिलनी चाहिये। गंभीर ने कहा की जितने मौके टीम ने रहाणे को दिये उतने मौके विहारी को भी देकर खिलाना चाहिये। अगर ज्यादा सम्भव न हो तो कम से कम 2 से 3 सीरीज मे रहाणे की जगह विहारि को खिलाना चाहिये।
Gautam Gambhir said, "Hanuma Vihari should get the first opportunity now. He should be backed as much as Ajinkya Rahane was backed, if not more than at least for 2-3 series".
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 13, 2022
28 वर्षीय हनुमा विहारी भारत के लिये टेस्ट मे एक अच्छे मिडल ऑर्डर बल्लेबाज साबित हो सकते है । उन्होने अपने छोटे टेस्ट क्रिकेट करीयर मे भारत के लिये 1 शतक व चार अर्धशतक लगा चुके हैं। ऐसे मे अपनी फोर्म से झुज रहे रहाणे की जगह विहारि को टीम मे मौका मिलना चाहिये ।