भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही ओडीआई सीरीज का तीसरा मुक़ाबला रविवार 23 जनवरी को खेला जायेगा। मेजबान टीम ने भारत को इस सीरीज मे 2-0 से हरा दिया है तीसरे मैच से पहले ही। भारतीय टीम इस सीरीज मे ज्यादा अच्छा परफोर्मेंस नही दे पायी। भारतीय गेंदबाजी ने इस सीरीज मे अपने प्रदर्शन से सबको निराश किया।
भारतीय टीम वाइटवॉश से बचने के लिये तीसरा मैच जीतने का पूरा प्रयास करेगी। इस पर पुर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भारतीय टीम मे कुछ बदलाव सुझाए है। दुसरे ओडीआई के बाद स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक इंटरव्यू के दौरान गौतम गंभीर ने ये सुझाव दिये।
गंभीर ने कहा की ” भुवनेश्वर कुमार, जस्प्रित बुमराह और रविचन्द्रन अश्विन को तीसरे ओडीआई मे आराम देना चाहिये। उनकी जगह टीम मे जयंत यादव, मोहम्मद सिराज व प्रशीद कृष्णा जेसे गेंदबाजो को टीम मे शामिल करना चाहिये।”
गंभीर ने बल्लेबाजी मे कोई बदलाव ना करने की सलाह दी। उन्होंने कहा की “बल्लेबाजी में कोई बदलाव नही करना चाहिये। भारतीय टीम को अपनी गेंदबाज़ी पर ध्यान देते हुए एक नयी बोलिंग लाईन अप सेट करने का प्रयास करना चाहिये। भारत को ऐसे गेंदबाजो को खिलाना चाहिये जो 140 की गती से दक्षिण अफ़्रीका की पिच पर गेंदबाजी कर सके।”
भारतीय तेज गेंदबाज़ी दोनो मुकाबलों मे ज्यादा विकेट नही ले पायी। भुवनेश्वर कुमार दोनो मैचो मे एक भी विकेट नही ले पाये। इस पर गंभीर ने कहा की “भारत के पास 3 से 4 अतिरिक्त बोलिंग ऑप्शन है। नवदीप सैनी, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और प्रशीद कृष्णा को एक अवसर जरुर मिलना चाहिये। तीसरा और अन्तिम मुक़ाबला भारतीय टीम मेनेज्मैंट के पास एक अन्य बोलिंग लाईन अप बनाने का यह एक अच्छा अवसर है।”
