भारतीय क्रिकेट टीम और सभी समर्थक अब बस एक ही तारीख का इंतजार कर रहे है और वह है 23 अक्टूबर। उस दिन वर्तमान समय में क्रिकेट की दो सबसे महानतम टीमें और एक दूसरे की चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान पर आमने सामने होगी। वही कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने के लिए बहुत सी टीमें काफी उत्साहित है।
उनमें से एक खिलाड़ी शाहीन शाह अफरीदी। शाहीन ने भारत और पाकिस्तान के पीछले टी 20 विश्वकप के मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत के टॉप ऑर्डर को चलने नही दिया। हालांकि विराट कोहली ने उनके खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की थी। एशिया कप से पहले शाहीन अफरीदी चोटिल हो गए थे लेकिन अब उन्होंने वापसी कर ली है और वह भारत के खिलाफ मुकाबले में खेलेंगे।
वही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने हाल ही मैं भारतीय टीम को बताया की उनकी शाहीन शाह अफरीदी के खिलाफ कैसी रणनीति होनी चाहिए। गौतम गंभीर ने बताया की भारतीय टीम के बल्लेबाजों को शाहीन के खिलाफ आक्रामकता के साथ बल्लेबाजी करनी चाहिए ना की उनसे बचने के उपाय देखने चाहिए।
उन्होंने कहा की “अगर शाहीन की बात करे तो उनसे बचिए मत उनके खिलाफ शॉट्स लगाए रन बनाने का प्रयास करे। क्योंकि आप बचने के लिए जाओगे तो सब कुछ बहुत छोटा होता जाएगा। टी 20 क्रिकेट में तो आप बचने का प्रयास भी नही कर सकते। मुझे पता है की वह नई गेंद से आक्रामक हो सकते है लेकिन। भारतीय बल्लेबाजों को उनके खिलाफ रन बनाने चाहिए।”
साथ ही उन्होंने भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा की भारतीय टीम के 3 और 4 नंबर तक के बल्लेबाज शानदार है और वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। ऐसे में देखने लायक होगा की भारतीय टीम के बल्लेबाज पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शाहीन अफरीदी और नसीम शाह जैसे गेंदबाजों के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते हैं।