भारतीय क्रिकेट टीम के टॉप ओपनर और कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की और कहा की उन्होंने उनकी रातों की नींद उड़ा दी है। गौतम गंभीर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा की “ना क्रिश गेल ना एबी डिविलियर्स रोहित शर्मा ने एक बल्लेबाज के तौर पर मेरी रातों की नींद उड़ा दी।”
यह बात उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो कें दौरान की जिसमे टी–20 की सबसे प्रमुख लीग आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा खिताब जीते है के लिए आयोजित एक शो में कही जिसमे रोहित शर्मा के सबसे बेहतरीन पल बताए गए है।
इस शो के दौरान बहुत से पूर्व और वर्तमान में खेलने वाले क्रिकेटर्स तथा क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने रोहित शर्मा की तारीफ की थी। साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और जबरदस्त फील्डर जोंटी रोड्स ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा की “एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में रोहित शर्मा कभी भी दबाव में नहीं आते है।”
इसी क्रम में पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने रोहित शर्मा की तारीफ के फूल बांधते हुए कहा की “भले ही कितनी भी प्रकार की आईपीएल टीम आ जाये और चाहे कितनी भी पुरानी टीम हो जाए आईपीएल के और मुंबई इंडियंस के इतिहास में रोहित शर्मा का नाम हमेशा–हमेशा के लिए लिया जाएगा।” रोहित शर्मा ने 2013 के बाद मुंबई इंडियंस की कप्तानी भी संभाली और मुंबई इंडियंस की टीम को सबसे सफल टीम बनाते हुए 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीताई।
