गौतम गंभीर, भारत की 2011 विश्वकप जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी जिन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर फैंस का दिल जीता और आईपीएल में भी कोलकाता नाइट राइडर्स को ट्रॉफी जीतवाई। क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद गौतम गंभीर ने राजनीति में कदम रखा और वहा भी सफलता प्राप्त की।
गौतम गंभीर वर्तमान में पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद है और एक लोकप्रिय नेता बन चुके है। हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि लोकसभा में सांसद होने के बावजूद भी वह इस वर्ष के आईपीएल में क्यों भाग लिया?
गौतम गंभीर इस वर्ष के आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर के रूप में भूमिका निभा रहे थे और उनकी टीम ने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया और प्लेऑफ तक पहुंची। जब उन्हें इसके बारे में पूछा गया की उन्होंने सांसद होने के बावजूद आईपीएल में भाग क्यों लिया तो उनके जवाब ने फैंस का दिल जीत लिया।
गौतम गंभीर ने कहा की ” 5000 लोगो को हर महीने 1 रुपए में खाना खिलाने में लगभग 25लाख रुपए लगते है और साल के लगभग 3 करोड़ रूपए। 25 लाख रुपए लाइब्रेरी बनवाने में लग रहे है। यह सभी राशि में अपनी जेब से लगा रहा हूं क्योंकि सांसद फंड से इसके लिए कोई राशि नही आती।” गंभीर की इस बात ने फैंस का दिल जीत लिया और हर तरफ उनकी तारीफ हो रही।।
