हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच हुए मुकाबले के दौरान बड़ा विवाद हुआ था जब विराट कोहली की गौतम गंभीर और लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाड़ी नवीन उल हक के साथ काफी बहस हो गई थी। अब रोज इस विवाद को लेकर चर्चा चल रहीं है।
अब गौतम गंभीर के द्वारा कल किए गए एक ट्वीट ने इस विवाद को थोड़ा और बढ़ा दिया है। दरअसल इस विवाद के बाद एक बड़े न्यूज चैनल के एक एंकर रजत शर्मा ने विराट कोहली का पक्ष लिया था और अपने लाइव शो पर गौतम गंभीर के द्वारा किए गए कार्य की आलोचना की थी।
रजत शर्मा ने कहा था की “गौतम गंभीर को विराट से मिर्ची लगी है। गंभीर चुनाव लड़कर, सांसद बनकर घमंडी हो गए है और विराट की लोकप्रियता उन्हें कितना परेशान करती है, ये कल मैदान में साफ-साफ नज़र आया। विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं, जो हमेशा आक्रामक रहते हैं और किसी तरह की बकवास को बर्दाश्त नहीं करते है।”
इसके बाद रजत ने कहा की ” इसीलिए उन्होंने गौतम गंभीर को करारा जवाब दिया लेकिन कुल-मिलाकर गौतम गंभीर ने जो किया, वह खेल भावना के विरुद्ध है। साथ ही यह एक पुरानी खिलाड़ी और एक सांसद को शोभा नहीं देता है ऐसी घटनाओं से क्रिकेट का नुकसान होता है और ऐसा नहीं होना चाहिए था।”
ऐसे में गंभीर उनकी इस बात से काफी भड़क गए और ट्विटर पर रजत शर्मा को भगोड़ा तक कह डाला। उन्होंने यह ट्वीट उनका नाम लिया बिना किया। गंभीर ने अपने ट्वीट में लिखा की “जो व्यक्ति दबाव का बहाना देकर दिल्ली क्रिकेट को छोड़कर भाग गया, अब वह क्रिकेट की चिंता के लिए पैसे लेकर खबरें बेचने का काम कर रहा है। यही कलयुग है, जहां भगोड़े अपनी अदालत चलाते हैं।”
आपको बता दे की रजत शर्मा दिल्ली और जिला क्रिकेट समिति के अध्यक्ष रह चुके हैं और उन्होंने नवंबर 2019 में दबाव का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया था। अब वह गंभीर के निशाने पर आ चुके है ऐसे में देखने लायक होगा की यह विवाद और कितना बढ़ता है।