कुछ दिनों पहले एक आंकड़ा जारी किया गया जिसमें यह जानकारी दी गई थी कि आईपीएल के शुरू होने से लेकर अब तक कौन सी टीम ने कितने रुपए खर्च किये हैं। इस लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम टॉप पर थी। इस टीम ने अब तक कुल 910 करोड़ ₹ सैलरी इत्यादि में खर्च की है।
इस विषय पर अब दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी हर्षल गिब्स ने एक कमेंट करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मजाक उड़ाया है। दरअसल ट्विटर पर एक पेज ने इन आंकड़ों की तस्वीर डाली थी जिसमें यह दर्शाया गया था कि आईपीएल शुरू होने से अब तक कौन सी टीम ने सैलरी पर कितने रुपए खर्च किये हैं।
अब चूंकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस लिस्ट में टॉप पर थी तो हर्षल गिब्स ने वहां कमेंट किया कि “फिर भी कोई ट्रॉफी नहीं”। इसके साथ हर्षल गिब्स ने एक इमोजी का भी प्रयोग किया था। हर्षल गिब्स के इस कमेंट पर कई सारे फैन्स ने भी प्रतिक्रियाएं दी।
जैसा कि आप सब जानते हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अब तक एक भी बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाने में कामयाब नहीं हो पाई है। कुछ मौके हालांकि ऐसे जरूर आये जब यह लगा कि शायद इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ट्रॉफी पर कब्ज़ा करने में कामयाब रहे।
लेकिन ऐसा हो नहीं पाया है। अब देखना होगा कि 2023 के आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का खेमा इस मामले में कोई बदलाव कर पाता है या नहीं। इस टीम में दिग्गजों की भरमार तो हमेशा से रही है पर फिर भी किसी न किसी तरह ये हर बार असफल ही होते रहे हैं।
