इस बार का इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन हर बार की तरह और भी रोमांचक और हैरान कर देने वाला हैं। इस बार के आईपीएल में बहुत उलटफेर देखने को मिल रहें है जिसके बारे में फैंस ने सोचा भी नही होगा। इन सभी उलटफेरो में सबसे हैरान कर देने वाली बात है मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन।
इस लीग की सबसे सफल टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस इस बार के आईपीएल में पॉइंट्स टेबल के सबसे नीचे स्थान पर हैं। चेन्नई की टीम जहा अबतक सिर्फ 1 मुकाबला जीत पाई है तो मुंबई की टीम अभी तक इस बार के आईपीएल में अपना खाता भी नहीं खोल पाई है। ऐसे में उनका इस सीजन में प्लेऑफ तक पहुंचना अब बहुत मुश्किल सा हो गया है।
इस बार के प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रह चुके दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद अजहरूद्दीन ने मुंबई की टीम को एक सुझाव दिया है। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने मुंबई को अपनी प्लेयिंग 11 में सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन तेंदुलकर को शामिल करने को कहा और कहा की तेंदुलकर नाम मैदान में मुंबई के लिए लकी साबित हो सकता है।
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा की “आपको टीम में कुछ नए खिलाड़ी ट्राई करने चाहिए। आप अर्जुन तेंदुलकर को मौका दे सकते है जो की अच्छा प्रदर्शन कर सकते है और तेंदुलकर नाम आपके लिए मैदान में गुड लक भी ला सकता हैं। अगर आपके पास खिलाड़ी मौजूद है और फिर भी आप उनको खेलने का मौका नहीं दे रहे तो यह खिलाड़ियों के साथ अन्याय होगा। आप उन्हे सिर्फ बैठाए नहीं रख सकते।”
