इंडियन प्रीमियर लीग के 18वे मुकाबले में शनिवार 9 अप्रैल को इस लीग की दो सबसे प्रमुख टीमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस आपस में भिड़ रही है। मुम्बई इंडियन्स जो की इस बार के आईपीएल में अबतक एक भी मुकाबला नही जीत पाई इस मुकाबले में जीत का खाता खोलना चाहेगी। वही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अबतक खेले 3 मुकाबलों में 2 में जीत दर्ज की है।
इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फ़ैसला किया और मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया। फाफ डू प्लेसिस का यह फैसला सही साबित हुआ जहा मुंबई इंडियंस का कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नही खेल पाया और एक के बाद एक विकेट गंवा दिए।
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने अच्छी शुरूआत की लेकिन 50 रनो पर रोहित शर्मा के आउट होने के बाद एक के बाद एक विकेट गिरते गए। पोलार्ड और तिलक वर्मा अपना खाता भी नहीं खोल पाए और 0 रन पर ही आउट हो गए। जहा पोलार्ड को हसरांगा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया तो वही तिलक वर्मा को ग्लेन मैक्सवेल ने बेहतरीन फील्डिंग करते हुए रन आउट किया।
What a run out
— Manish Ydv (@manish_ydv_18) April 9, 2022
Maxii you Beauty#Maxwell #RCBvsMI pic.twitter.com/iQBnE3yYIN
युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा जो की इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे ग्लेन मैक्सवेल की फुर्ती का शिकार हो गए। तिलक वर्मा ने गेंद को धीरे से मारकर रन चुराना चाहा किंतु ग्लेन मैक्सवेल ने दौड़ते हुए गेंद को सीधा नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ भागते हुए सीधा डायरेक्ट थ्रो लगाया जिससे तिलक वर्मा आउट हो गए।
