इस टी20 वर्ल्ड कप में घरेलू टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए कोविड एक बड़ी समस्या बन गया है | टीम के लेग स्पिनर एडम जम्पा श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले कोविड-19 के कारण श्रीलंका के खिलाफ मैच से बाहर हो गए थे | फिरसे कोविड ऑस्ट्रेलिया के लिए और एक बार सिरदर्द बन गया है ये | टीम के विकेटकीपर मैथ्यू वेड अब कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं | हालांकि उन्हें शुक्रवार (28 अक्टूबर) को एमसीजी में इंग्लैंड के खिलाफ अहम मैच में खेलने की अनुमति दी जाएगी |
आईसीसी के नियमों के मुताबिक अगर टीम का कोई खिलाड़ी कोविड से संक्रमित होता है तो उसे खेलने की इजाजत होगी और उसे पहले की तरह आइसोलेट नहीं करना पड़ेगा | हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि वेड 27 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच के लिए पूरी तरह फिट हैं या नहीं |
हालांकि, आज ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को हाथों में ग्लव्स लेकर कैचिंग की प्रैक्टिस करते हुए देखा गया था | सूत्र के अनुसार अगर वेड अगले मैच खेलने के लिए फिट नहीं हो पाए तो मैक्सवेल को विकेटकीपिंग का मौका मिल सकता है | हालांकि, मैक्सवेल ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने करियर में केवल एक बार विकेट कीपिंग क
|
Glenn Maxwell was spotted doing some wicketkeeping drills at training today… in case Matthew Wade is not fit enough to play, perhaps? #T20WorldCup #AUSvENGpic.twitter.com/HnoNG6in3d
— 🏏Flashscore Cricket Commentators (@FlashCric) October 27, 2022
हैरानी की बात यह है कि जब सुपर 12 राउंड की शुरुआत से एक दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के रिजर्व विकेटकीपर जोश इंगलिस इंजरी के कारण टीम से बाहर हो गए तब उनकी जगह ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को टीम में चुना गाया | हालांकि कप्तान एरोन फिंच ने भी माने थे कि उनकी टीम में एक अतिरिक्त विकेटकीपर की कमी चिंता का विषय है |
