आईपीएल की शुरूवात से पहले सभी टीमे तैयार लग रही हैं और सभी टीमो ने अपनी कमर कस ली हैं। सभी टीमो ने अब अपने अपने कप्तान बता दिए हैं जो उनकी टीम का इस बार नेतृत्व करेंगे।
आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर बौंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने ये घोषणा कर दी थी की वो अगले साल से टीम की कप्तानी नहीं करेंगे। इसी कारण फ्रेंचाइजी को इस सीजन से पहले उन्हे अपना नया कप्तान ढूढ़ना था। नीलामी में भी उन्होंने कुछ ऐसे खिलाड़ियों को लिया जो कप्तान का रोल अदा कर सकते हैं।
टीम के पास मैक्सवेल के रूप में पहले से ही एक कप्तानी का विकल्प था और उन्होंने नीलामी में फाफ डु प्लेसिस और दिनेश कार्तिक को ले लिया जिस कारण उन्हे और विकल्प मिल गए।
हाल में ही बौंगलोर की टीम ने फाफ डु प्लेसिस को अपना कप्तान घोषित कर दिया। सबको पहले से ही लग रहा था की टीम डु प्लेसिस को ही कप्तान बनायेगी और यही हुआ क्योंकि वो एक सक्चम कप्तान हैं जिन्होंने लम्बे समय तक साउथ अफ्रीका की कप्तानी करी हैं और टीम उनके अंदर काफी अच्छा खेली भी हैं।
नए कप्तान के घोषणा के बाद टीम के पिछले साल के स्टार मैक्सवेल ने एक बयान जारी किया जिसमे उन्होंने सभी टीमो को चेताबनी देते हुए कहा की अब विराट कोहली से कप्तानी का दबाब हट गया हैं और इसी कारण विराट का बैटिंग में एक खतरनाक रूप देखने को मिलेगा। मैक्सवेल ने कहा की अब विराट अपने बैटिंग पर ज्यादा ध्यान दे पाएंगे और इसी कारण सभी टीमो को इस बार विराट कोहली से बच कर रहना होगा।
