आईपीएल 2022 का आगाज होने में अब कुछ दिनों का समय ही शेष रहा है। इस लीग के पिछले साल की विजेता टीम और प्रमुख टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स ने तो इस लीग के लिए प्रैक्टिस सेशन की शुरुआत भी कर दी है। आईपीएल 2022 से पहले चेन्नई की टीम के लिए एक चिंता की खबर थी की उनके मुख्य गेंदबाज दीपक चाहर जिसको चेन्नई की टीम ने 14 करोड़ रुपए की एक बड़ी रकम में ऑक्शन में खरीदकर अपनी स्क्वॉड में शामिल किया था चोट के कारण इस बार का सीजन नही खेल पाएंगे।
लेकिन अब कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार चेन्नई की टीम और फैंस के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार दीपक चाहर आईपीएल के लिए मध्य–अप्रैल तक फिट होकर चेन्नई की टीम के लिए खेलते हुए नजर आ सकते है। दीपक चाहर भारत के लिए खेलते हुए वेस्ट इंडीज के खिलाफ चोटिल हो गए थे।
दीपक चाहर आईपीएल इतिहास में चेन्नई की टीम के लिए पहले ऐसे खिलाड़ी है जिसके लिए ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 10 करोड़ से अधिक पैसे खर्च किए। चेन्नई की टीम ने उन्हें 14 करोड़ में खरीदा। दीपक चाहर गेंद के साथ बल्ले से भी अपनी टीम को मैच जिताने की क्षमता रखते है। साथ ही दीपक चाहर अगले सप्ताह तक चेन्नई का प्रैक्टिस सेशन ज्वाइन कर सकते है जहां चेन्नई का मैनेजमेंट दीपक चाहर की फिटनेस का ध्यान रखते हुए उन्हें जल्द से जल्द आईपीएल के लिए मौजूद कराने की कोशिश करेंगे।
