आईपीएल और क्रिकेट लीग की बढ़ती हुई ग्रोथ को देखते हुए साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने भी अपनी एक क्रिकेट लीग शुरू किया है जहां इस लीग का नाम साउथ अफ्रीका टी20 है और इस लीग में कुल 6 टीमे हिस्सा ले रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पहला सीजन शुरू हो चुका है।
इस लीग की एक रोचक बात ये है कि इस लीग में सभी टीमो को आईपीएल की टीम मालिको ने खरीदा है। इस लीग में आईपीएल की झलक दिख रही है जहां काफी चीजे आईपीएल से मिलती-जुलती है वही इस लीग के कमिश्नर ग्रेम स्मिथ ने आईपीएल सेकाफी प्रेणना ली है।
वही अभी ग्रेम स्मिथ ने एक बयान दिया है जहां उन्होंने बताया कि वो महेंद्र सिंह धोनी को साउथ अफ्रीका टी20 लीग का हिस्सा बनना चाहेंगे। आज उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स ने बात करते हुए इस बारे में जिक्र किया जहां ये खबर अब काफी ज्यादा वायरल हो रही है और फैन्स इसके बारे में जानने में काफी उत्सुक है।
उन्होने कहा कि ” “हम SA20 लीग को एक कॉम्पिटिटिव लीग बनाना चाहते हैं। धोनी जैसा खिलाड़ी निश्चित तौर पर इस लीग की वैल्यू को बढ़ाएगा। यदि कभी मौका मिला तो मैं निश्चित तौर पर माही से इस बारे में बात करूंगा।” इस बयान के बाद सभी फ़ीज़ की उम्मीदे काफी बढ़ चुकी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि धोनी ने साल 2020 में ही रिटायरमेंट ले लिया था और तब से वो क्रिकेट से दुरहै वही अभी वो आईपीएल में खेलते हुए नज़र आते है जहाँ वो इस साल भी चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृव करेंगे और फैन्स को उनसे इस बार अच्छे प्रदर्शन की काफी उम्मीदे है।
