भारतीय टीम अभी इंग्लैंड के दौरे पर है और कल से यानी कि 1 जुलाई से बचा हुआ एक टेस्ट मैच शुरू होगा और टीम इंडिया जमकर इस मैच के लिए तैयारी कर रही है। टीम इंग्लैंड के लिए काफी दिन पहले ही रवाना होगई थी और अभी 4 दिनों का एक वार्म अप मैच भी खेला है।
भारतीय टीम इस सीरीज मे 2-1 से लीड मे है और पिछले सीरीज मे कमाल का प्रदर्शन किया था। इस सीरीज के लिए भी टीम ने एक तगड़ा स्क्वाड चुना है और इंग्लैंड के कंडीशन को ध्यान मे रखते है काफी खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इंग्लैंड मे तेज़ गेंदबाज़ों को ज्यादा मदद मिलती है हालांकि गर्मी के समय मे स्पिनर को भी मदद मिलती है।
इंग्लैंड के ही महान स्पिनर ग्रीम स्वान ने इन्ही चीजो को लेकर अभी बयान दिया है और कहा है कि कई बार दौरे पर आए देश अपने प्लेयिंग 11 मे ज्यादा तेज गेंदबाज़ों को भर लेते है जो उन्हें दिक्कत कर सकता है और अभी जैक लीच ने 10 वीकेटे ली है और इस से मालूम चलता है कि पिच मे स्पिनर के लिए भी मदद है।
उन्होंने इसी कारण कहा कि टीम इंडिया को अश्विन को जरूर खिलाना चाहिए और वो काफी हैरान होंगे अगर टीम इंडिया उन्हें नही खिलाती है। अश्विन को पिछले दौरे पर एक भी मैच खेलने का मौका नही मिला था। उन्होंने आगे युजवेंद्र चहल की तारीफ करते हुए कहा कि वो एक लाजवाब स्पिनर है और सेलेक्टर को उनसे पूछना चाहिए कि क्या वो टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते है या नही। उन्हें इस वक़्त टेस्ट टीम मे होना चाहिए क्यूंकि उनका प्रदर्शन कमाल का है और वो हर समय अच्छी गेंदबाजी कर सकते है और वाइट बॉल क्रिकेट मे उन्होंने ये चीज बताई भी है।
