भारतीय क्रिकेट के टैलेंट की कोई कमी नही है। भारत के पास क्रिकेट के हर फॉर्मेट के लिए हर प्रकार के बहुत से खिलाड़ी मौजूद है। हाल ही मेंभारतीय टीम एक ही समय में दो अलग अलग स्थानों पर अलग अलग सीरीज खेल रहीं थी और दोनो ही तरफ बेहतरीन प्रदर्शन किया।
हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को टी 20 सीरीज के पहले मुकाबले में 50 रनो के बड़े मार्जन से हरा दिया। इस मैच के लिए टीम के प्रमुख खिलाड़ियों विराट कोहली, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था क्योंकि वह टेस्ट मैच खेल कर आए थे।
उनकी गैरमौजूदगी में टीम बी अर्थात अन्य युवा खिलाड़ियों ने दारोमदार संभाला। इस मैच में दीपक हुडा और सूर्यकुमार यादव ने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया। तो वही हार्दिक पांड्या ने भी शानदार ऑल राउंड परफॉर्मेंस देकर टीम को जीत दिलाई।
प्रमुख खिलाडियों के बिना भी टीम ने आसानी से जीत दर्ज कर बताया की भारतीय क्रिकेट में टैलेंट की कोई कमी नही है। इसी बीच पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ग्रेम स्वान ने भारत की इस बी टीम की तारीफ की और कहा की भारत को इस साल होने वाले टी 20 विश्वकप में मुख्य टीम के स्थान पर युवाओं वाली बी टीम को भेजना चाहिए।
ऐसे में सेलेक्टर्स के लिए यह चिंता का विषय होगा की किस खिलाड़ी को मौका दे और किसे नहीं। इस पर ग्रेम स्वान ने कहा की ” आपके पास एक मजबूत टीम है और अगले ही मुकाबले में आप इस जीती हुई टीम को पूरी तरह बदल दोगे। मैं चाहूंगा की भारत इसी प्लेयिंग 11 के साथ दूसरे मुकाबले में उतरे क्योंकि ऐसा न करने पर अच्छा प्रदर्शन करने पर खिलाड़ी नाराज होंगे।”