भारतीय टीम मेलबर्न से एडिलेड जा पहुंची है और इसी शहर में 10 नवंबर को दूसरे सेमीफाईनल में भारतीय टीम और इंग्लैंड की टीम के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा। इस मैच पर दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की नजरें टिकी रहने वाली हैं।
हालांकि मैच से पहले लाखों फैन्स को इस बात की चिंता खाए जा रही थी कि अगर सेमीफाईनल में भी बारिश ने खलल डाल दी तो फिर उनका पूरा मजा ख़राब हो जाएगा। टी20 विश्वकप के शुरू होने के बाद से ऐसा कई बार हो चुका है।
कई सारे मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिए गए लेकिन खबर के मुताबिक 10 नवंबर को बारिश के आसार दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहे हैं। एडिलेड के वेदर फोरकास्ट में इस बात का जिक्र किया गया है और लोगों को निश्चिन्त किया गया है कि बारिश का मैच पर कोई असर नहीं होगा।
हालाँकि दोपहर के समय तापमान गिरने, बादल छाने और तेज हवा चलने की भविष्यवाणी की जा चुकी है। हालात ऐसे हो सकते हैं कि मैदान पर हल्का सा अँधेरा बादलों की वजह से हो पर इससे खेल को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। फैन्स भी बस यही ख्वाहिश रखते हैं।
वैसे तो अगर बारिश की वजह से सेमीफाईनल नहीं खेला जाता है तो इसके लिए रिजर्व दिन रखा गया है पर कोई भी क्रिकेट फैन ये नही चाहेगा कि इस बड़े मुकाबले के लिए उन्हें एक और दिन का इंतजार करना पड़े। देखना होगा कि इस मैच में कौन सी टीम बेहतर खेल दिखाती है।
