शुक्रवार को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे 6ठे टी20 मैच में जब पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी कर रही थी उस दौरान छठे ओवर में रिचर्ड ग्लीसन की 5वीं गेंद पर हैदर अली ने कड़ा प्रहार किया। वह गेंद सीधे स्क्वायर लेग अम्पायर अलीम डार के बाएं पैर में जा टकराई।
जाहिर है कि उन्हें काफी चोट लगी और एक समय के लिए वे काफी दर्द में भी थे। जब उन्होंने गेंद को अपनी तरफ आते देखा तब उन्होंने अपना सिर बचाते हुए पीछे मुड़ना उचित समझा पर गेंद सीधे उनके पैर से टकराई। आप कह सकते हैं कि एक अप्रिय घटना आज टल गई।
इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने इंग्लैंड के सामने 169 रनों को लक्ष्य रखा था जिसे इंग्लैंड ने मात्र 16 ओवर में हासिल कर लिया और 8 विकेट से ये मुकाबला जीत ले गए। अब दोनों टीमें इस सीरीज में 3-3 की बराबरी पर हैं। इस टी20 सीरीज का 7वां और अंतिम मैच रविवार को लाहौर में खेला जाएगा।
इंग्लैंड की ओर से इस मैच में फिलिप सॉल्ट ने 41 गेंदों में 88 रनों की विस्फोटक पारी खेली जबकि पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन बाबर आजम ने बनाए। बाबर आजम ने आज 59 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली लेकिन मैच को जीतने में नाकाम रहे।
देखना होगा कि 2 अक्टूबर को कौन सी टीम अंतिम टी20 मैच जीत कर ले जाती है। अब तक यह सीरीज काफी रोमांचक रही है और आशा है कि इसका आखिरी मैच और भी ज्यादा रोमांचक साबित होगा।
