आज इंडियन प्रीमियर लीग के 67वे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल की टीम का सामना चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हो रहा है। इस मुकाबले को जीतकर चेन्नई की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करेगी। ऐसे में आज चेन्नई के बल्लेबाज़ों के द्वारा पहले बल्लेबाजी करतें हुए शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला है।
सीएसके के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कन्वे ने आज शानदार बल्लेबजी का प्रदर्शन दिखाते हुए पहले विकेट के लिए 141 रनो की विशालकाय साझेदारी की। ऋतुराज गायकवाड़ ने आज के मुकाबले में 50 गेंदों में 3 चौके और 7 छक्के जड़ते हुए 79 रन बना डाले।
वही डेवोन कन्वे ने उनसे भी अधिक आतिशी पारी खेलते हुए 52 गेंदों पर 11 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 87 रन बना डाले। वह सिर्फ 13 रनो से अपने शतक से चूक गए लेकिन अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। इसके बाद चेन्नई के मध्यम क्रम के बल्लेबाजों ने भी शानदार फिनिश दी।
शिवम दुबे ने जहां 9 गेंदों में 22 तो वही रविन्द्र जडेजा ने भी 7 गेंदों में 20 रन जड़ते हुए टीम को एक मजबूत लक्ष्य तक पहुंचाया। अब ऐसे में यह देखने लायक होगा की चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज दिल्ली कैपिटल के खिलाफ 224 रनो के इस लक्ष्य को डिफेंड कर पाते है या नही।
