आईपीएल 2022 के लिए आयोजित हुए मेगा ऑक्शन में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ टीमों ने बहुत से युवा खिलाड़ियों में भी रुचि दिखाई। इस बार भारत की अंडर 19 विश्वकप विजेता रही टीम के भी बहुत से खिलाड़ियों को भी टीमों ने अपनी स्क्वॉड में शामिल किया और युवा टैलेंट को मौका दिया।
इनमें से एक खिलाड़ी राजवर्धन हंगारगेकर जिनको चेन्नई की टीम ने मुंबई इंडियंस के साथ हुए बीड में आईपीएल ऑक्शन के दौरान 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा। राजवर्धन हंगारगेकर ने विश्वकप में अपनी टीम के लिए विकेट तो लिए ही साथ ही निचले क्रम में खेलते हुए काफी रन भी बनाए।
आईपीएल 2021 की विजेता रही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस बार के सीजन के लिए सूरत में अपने अभ्यास सत्र की शुरआत भी कर दी है और टीम के बहुत से खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र ज्वाइन भी कर लिया है। इस दौरान राजवर्धन हंगारगेकर ने एमएस धोनी से सीएसके कैम्प में हुई पहली मुलाकात के बारे में बताया।
राजवर्धन ने एमएस धोनी के साथ हुई मुलाकात के समय की परिस्थिती का जिक्र करते हुए कहा की “मैं उस समय जिम में स्कॉट एक्सरसाइज कर रहा था उसी समय वह मेरे सामने आ गए और मुझे पूछा की मैं कैसा हूं। मैं अचानक से चकित हो गया। उसके बाद में एक्सरसाइज करते हुए रुका और उसके बाद मुझे कुछ समय वापस नॉर्मल होने में लग गया।”
इसके बाद हंगारगेकर ने कहा की “इसके बाद मैने उनसे बात की। उनका स्वभाव बेहद ही प्राकृतिक है। उनके साथ जब आप पहली बार बात करोगे तो आपको यह महसूस नही होगा की आप किसी नए इंसान से बात कर रहे हो। ऐसा लगता ही नहीं है की जिस व्यक्ति को आपने इतने सालो तक टीवी में खेलते हुए देखा हो वह अचानक से आपकी आंखों के सामने आ जाए और आपसे बाते करने लग जाए।”
