क्रिकेट के खेल में जितनी महत्वत्ता बल्लेबाजी और गेंदबाजी की है उतनी ही महत्त्वता फील्डिंग की भी है। कई बार ऐसा देखा जाता है की फील्डिंग में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम हारे हुए मुकाबले को जीत जाती है और मैच का रुख पलट जाता है।
वही दूसरी ओर अगर टीम फील्डिंग में खराब प्रदर्शन करे तो जीता हुआ मुकाबला भी हार जाती है। कई बार फील्डर्स द्वारा छोड़ा गया एक आसान कैच भी बहुत महंगा पड़ जाता है। ऐसा ही एक कैच कल भारत और इंगलैंड के बीच मुकाबले के चौथे दिन हनुमा विहारी द्वारा छोड़ा गया।
हनुमा विहारी ने इंग्लैंड के इनफॉर्म बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का स्लिप में आया हुआ एक आसान से कैच छोड़ दिया। जब विहारी ने बेयरस्टो का कैच छोड़ा उस समय बेयरस्टो ने 31 गेंदों पर सिर्फ 14 रन बनाए थे। लेकिन कल के खेल के अंत तक वह 87 गेंदों पर 72 रन बना चुके है।
यह ये बताने के लिए काफी है की यह कैच भारत को कितना महंगा पड़ा है। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने विहारी द्वारा यह कैच छोड़ने पर सोशल मीडिया पर नाराज़गी जताई। वही अब मैच भारत के हाथो से जाता हुआ नजर आ रहा है। इंग्लैंड को अब सिर्फ 119 रन चाहिए तो भारत को अभी भी 7 विकेट की जरूरत है।
Hanuma vihari dropped catch of Jonny bairstow. #hanumavihari #Vihari dropped catch of #JonnyBairstow #INDvsENG #INDvENG pic.twitter.com/YVp40t0zNs
— Shribabu Gupta (@ShribabuG) July 5, 2022
What the hell man 😡
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) July 4, 2022
Vihari dropped a regulation chance, Bairstow survives 😤
Hanuma Vihari dropping man in form Jonny Bairstow has to be the biggest blunder for India today. #ENGvIND
— Sameer Allana (@HitmanCricket) July 4, 2022