चेन्नई सुपर किंग्स ने कल कल क्वालीफायर 1 में गुजरात टाइटन्स को हरा कर एक बार और आईपीएल के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैम ये चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 10वा आईपीएल फाइनल है जहां इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने कमाल का प्रदर्शन किया है।
वनों कमेंट्री के दौरान हरभजन सिंह ने धोनी का एक किस्सा शेयर किया है जिसे जानकर आपको हैरानी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि जब चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2018 में वापसी कर रही थी तो टीम डिनर से पहले महेंद्र सिंह धोनी अपने भावनाओ को रोक नही पाए थे और उनके आँसू निकल गए थे।
हरभजन ने इस काहानी का जिक्र साथ मे बैठे इमरान ताहिर से किया था जहां इमरान ताहिर ने भी इस बात पर सहमती जताई थी। उन्होंने बोला कि ये चीज ने दर्शाया था कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम महेंद्र सिंह धोनी के कितने करीब है और इसी कारण ये टीम एक परिवार की तरह है। उन्होंने बताया कि ये सभी खिलाड़ियों के लिए भावुक लम्हा था।
वही उन्होंने आगे सभी आलोचकों को तमाचा मारा है जहां उन्होंने कहा कि 2 साल में बाद उन लोगो ने वापसी की और आईपीएल के खिताब जीत लिया। उन्होंने बताया कि यर जीत इसलिए खास थी क्यूंकि सभी लोगो ने इस टीम को बूढ़े की टीम कहा था लेकिन उन लोगो ने खिताब जीत लिया। इमरान ने बताया कि वो एक काफी गर्व करने वाला लम्हा था।
