जब से बीसीसीआई ने यह घोषणा की है कि भारतीय टीम 2023 में होने वाले एशियं कप में भाग लेने पाकिस्तान नहीं जाएगी तब से लेकर आज तक इस विषय पर काफी विवाद हुए और आए दिन ये विवाद बड़ा रूप लेते हुए नजर आ रहे हैं।
हाल ही में एक लाइव टीवी शो के दौरान पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह भी इसी के बारे में बात करते हुए जरा गुस्से में आ गए और पाकिस्तानी एंकर की ‘पाकिस्तान न आने की’ चुनौती को भी स्वीकार कर लिया है।
इस एंकर ने कहा कि “हरभजन साहब अभी कह रहे हैं कि हम नही आएँगे, मेरा इनको चैलेंज है, अगर वर्ल्ड चैंपियनशिप वो भी वर्ल्ड कप पाकिस्तान में हुआ और तब ये ना आएं तो मुझे बताएं”।
जिस पर हरभजन सिंह ने तुरंत कहा कि “तो ले लिया भाई तेरा चैलेंज, हम जानते हैं हमें हमारा क्रिकेट कैसे चलाना है और हमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की जरुरत नहीं है। हमारी जो समस्या है वो हमने बता दी है। अगर भारत सरकार इस बात की इजाजत देती है तो अलग बात है”।
इसके अलावा हरभजन सिंह ने इस एंकर को पीसीबी के चेयरमैन रमीज़ राजा की पुरानी बात भी याद दिलाई जब उन्होंने कहा था कि “इंडियन क्रिकेट बोर्ड सब से बड़ी फंडिंग वर्ल्ड क्रिकेट गवर्निंग काउन्सिल को करती है और जो कि इनके टोटल लाभ का 70% है”।
“अगर भारत का प्रधानमंत्री पाकिस्तान क्रिकेट को बर्बाद करना चाहे तो वो उनके लिए मामूली बात है”। आपको बता दें कि टी20 विश्व कप में इन दोनों देशों के बीच पहला मैच बस शुरू ही होने वाला है। देखना होगा आज कौन किस पर भारी पड़ता है।
