रत के पूर्व प्रसिद्ध और जाने माने स्पिनर हरभजन सिंह ने श्रीसंत से उस घटना के लिए अभी माफी मांगी है जो आईपीएल 2008 में घटी थी, आईपीएल के पहले सीजन में उन्होंने श्रीसंत को लाइव मैच के दौरान थप्पड़ मारा था और उसके बाद श्रीसंत रोने भी लगे थे। उनकी ये तस्वीर उस वक़्त भी काफी वायरल हुई थी।
उस वक़्त वो तस्वीरे वायरल तो हुई थी मगर अभी भी ये खबर बार बार सुर्खियों में आते ही रहती है। ये घटना आईपीएल 2008 में मुम्बई बनाम पंजाब के मुकाबले के बाद कि है जब हरभजन सिंह मुम्बई इंडियन के कप्तान हुआ करते थे। उन्होंने पोस्ट मैच के दौरान श्रीसंत को थप्पड़ मारा था जिसके बाद सभी कैमरामैन ने ये देख लिया था।
लेकीन अभी ग्लांस स्क्रीन के द्वारा शेयर किए एक वीडियो में हरभजन सिंह ने उस घटना के लिए सीधे श्रीसंत से माफी मांगी है। उस वीडियो में हरभजन ने कहा कि जो हुआ था वो गलत था और ये गलती उनके तरफ से ही हुई थी। उन्होंने आगे बोला कि वो इसके लिए काफी शर्मिदा है और वो इस घटना को कभी नही भूल पाएंगे।
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि सच्चा इंसान वही है जो अपनी गलतियों को मान ले और वो अपनी गलती को मान रहे है। उन्होंने बोला कि आहार कोई गलती वो अपने जीवन मे सुधारना चेहेंगे तो ये श्रीसंत वाली गलती है। उन्होंने बोला कि जब आप गेम के ज्यादा ही घुशे होते हो तो ऐसा जो जाता है मगर इस चीज की वहाँ पर कोई जरूरत नही थी और उन्होंने एक बार और माफी मांगी।
Bhajji talks about past incident with Sreesanth. Great words.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 25, 2022
Courtsey: @glancescreenpic.twitter.com/UHzVCPE8s3
