के एल राहुल अभी काफी खराब फॉर्म से गुज़र रहे है जहां उनके बल्ले से पिछले कुछ समय से रन नही निकले है और इसी कारण उनकी काफी ज्यादा आलोचना भी हो रही है और फैन्स उनके प्रदर्शन से काफी ज्यादा नाराज़ है क्यूंकि राहुल लगातार फ्लॉप ही होते आ रहे है।
आपकी जानकारी के किए बता दे कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होने दोनो ही टेस्ट मुकाबलो में बिल्कुल ही महि परफॉर्म किया है और इसी कारण काफी सवाल उठाए जा रहे हैं और सभी लोग ऐसा भी कह रहे हजे कि उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर जार देना चाहिए।
तिसरे टेस्ट की शुरुआत से पहले बीसीसीआई ने आगे के दोनो टेस्ट के लिए स्क्वाड की घोषणा की जहां के एल राहुल को उपकप्तान के पद से हटा दिया गया है और अब वो उपकप्तान नही है और इसी के बाद से यव भी खबर तेज़ ही कि अगले मुकाबले में उनका चुनाव नही होगा।
इए बीच भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह राहुल के सपोर्ट में आये है जहां उन्होंने इस मुश्किल वक़्त में राहुल को बैक किया है और सभी से गुराज़ीश की है किन ऐसा नही करे सभी का बुरा समय आता हैं। उन्होंने बोला कि “क्या हम के एल राहुल को अकेला छोड़ सकते हैं दोस्तों?
उन्होंने आगे कहा ” उसने कोई अपराध नहीं किया है।वह अभी भी एक शीर्ष खिलाड़ी है। वह मजबूत वापसी करेगा। हम सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे दौर से गुजरते हैं। वह पहला और आखिरी नहीं है। इसलिए कृपया इस बात का सम्मान करें कि वह हमारा अपना भारतीय खिलाड़ी है और विश्वास रखें।”
