भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में टी 20 विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचने की कगार पर है। भारतीय टीम को बस कल होने वाले मुकाबले में जिम्बाब्वे को हराना है और भारतीय टीम सीधे टी 20 विश्वकप के सेमीफाइनल में होगी। वही अगर भारतीय टीम यह मुकाबला हार जाए तो पाकिस्तान क्वालीफाई कर जाने की संभावना रहेगी।
वही सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम में अबतक इस विश्वकप में एक चिंता का विषय रहा है और वह भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाजी का फ्लॉप रहना। भारतीय स्पिनर में अभी तक इस विश्वकप में अधिक विकेट हासिल नहीं किए है।
स्पिनर के रूप में भारतीय टीम ने सिर्फ अक्षर पटेल और अश्विन को ही अधिक अवसर दिया है क्योंकि वह बल्लेबाजी में भी गहराई लाते है। लेकिन भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से नाखुश नजर आए है। उनके अनुसार टीम मैनेजमेंट को अश्विन की जगह चहल को मौका देना चाहिए।
हरभजन सिंह ने कहा की “अश्विन ने अभी तक ज्यादा विकेट नहीं लिए है साथ ही वह बहुत महंगे साबित हो रहे हैं। साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने रन गंवाए। आपको मध्य के ओवरों में विकेट चाहिए और इस काम को युजवेंद्र चहल बखूबी निभा सकते हैं। वह साझेदारी तोड़ने की क्षमता रखते हैं।”
साथ ही उन्होंने आगे कहा की अगर वह टीम में होते तो वह जरूर चहल को खेलने का मौका देते। ऐसे में देखने लायक होगा की क्या चहल को खेलने का मौका मिलेगा या फिर वह इस विश्वकप बेंच पर ही बैठे रह जाएंगे।
