क्रिकेट खबर

“हार्दिक को टेस्ट टीम मे शामिल करना चाहिए था” हरभजन सिंह ने हार्दिक पांड्या को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच के स्क्वाड मे नही चुने जाने पर जताई नाराजगी

हार्दिक पांड्या भारतीय टीम एक भरोसेमंद और कमाल के ऑल राउंडर है जिन्होंने अपनी ताबरतोड़ बल्लेबाज़ी और अच्छी मध्यम गति की गेंदबाजी से सबको इम्प्रेस किया है। वो काफी लंबे समय तक भारत के नंबर 1 ऑल राउंडर रहे है।

उन्होंने टीम इंडिया और आईपीएल में इतनी जबरदस्त परिया खेली है और नीचे बल्लेबाज़ी करते हुए काफी अच्छा फिनिश किया है वही कभी जरूरत पड़ने पर उन्होंने ऊपर भी बल्लेबाज़ी की है और टीम की पारी को संभाला है। वो गेम के हर स्तिथि को काफी अच्छे से समझते है।

इस आईपीएल मे भी उन्होंने कमाल की वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया क्यूंकि कुछ समय पहले तक वो चोट से ग्रषित थे और इसका कारण वो अच्छा खेल भी नही पा रहे थे और टीम से भी बाहर होगए थे। उन्होंने इस आईपीएल के सीजन मे 15 मैचो मे 487 रन बनाए और इसके साथ साथ उन्होंने 8 वीकेटे भी चटकाई।

उनके इस ऑल राउंड प्रदर्शन की सबने तारीफ की और इसके साथ साथ उन्होंने टीम की शानदार कप्तानी करी थी और गुजरात को पहले ही सीजन मे आईपीएल का विजेता बना दिया। वो पहली बार कप्तानी कर रहे थे लेकिन उन्होंने टीम को काफी अच्छे से संभाला। इसके बाद उन्हें भारतीय टीम की भी कप्तानी करने का मौका मिला।

आयरलैंड के खिलाफ भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने वाइट बॉल क्रिकेट मे तो वापसी कर ली है लेकिन वो अभी टेस्ट स्क्वाड मे नही है। वो एक समय टेस्ट टीम का भी अहम हिस्सा हुआ करते थे और खास करके तब जब भरतीय टीम इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के दौरे पर जाया करती थी जहाँ पर तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिले।

इस इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच के टीम मे उनका नाम नही है और इसी चीज को लेकर हरभजन सिंह ने अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनके अनुसार हार्दिक को टीम मे शामिल करना चाहिए था क्यूंकि ये एक ही मैच है और इंग्लैंड मे तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि शार्दूल ने काफी अच्छा काम किया है मगर हार्दिक रहते तो काफी अच्छा होता क्यूंकि बैटिंग मे और गहराई हो जाती और बौलिंग मे भी आपके पास कवर रहता।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top