दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलो मे से एक खेल हैं क्रिकेट जिसके दुनिया भर मे दीवाने हैं और भारत मे तो इस खेल के प्रति अलग ही प्रेम हैं जहाँ इसे एक धर्म के तौर पर माना जाता हैं और फैंस क्रिकेट के दीवाने हैं। भारत मे जितनी क्रिकेट खेली और देखी जाती हैं उतनी किसी और देश मे नही होती।
भारतीय क्रिकेट भी दुनिया की सबसे मजबूत टीमो मे से एक मानी जाती हैं और उनका खेल समय के साथ साथ बेहतर होता जा रहा हैं। भारत की टीम इतनी मजबूत हो गई हैं कि वो अब किसी भी देश को उनके घर जाकर हरा सकती हैं। बीसीसीआई लंबे समय से भारत मे क्रिकेट को बेहतर बनाने की कोशिश कर रही हैं।
हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान भी क्रिकेट मे काफी दिलचस्पी दिखाता हैं और उनके देश मे भी क्रिकेट को काफी पसंद किया जाता हैं। वो भी हाल के ही समय मे क्रिकेट मे काफी विकसित हुए हैं। उनकी और भारत की क्रिकेट मे भी राइवरली बहुत बड़ी हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म की तुलना हमेशा विराट कोहली से होती रहती हैं और इस बात पर भी चर्चा हो रही कि उन्हे अब फैब 4 मे डाल देना चाहिए या नहीं। फैब 4 मे अभी विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट हैं।
इसी चीज को लेकर हरभजन सिंह ने अपनी राय दी हैं और कहा की ये अभी थोड़ा जल्दी होगा अगर हम बाबर को उस ग्रुप मे जोड़ते हैं वो बहुत ही अच्छे बल्लेबाज हैं मगर उन्हे और भी मैच जीतने बाले प्रदर्शन करना होगा।उन्होंने आगे कहा कि वो बहुत टैलेंटेड हैं और आगे जाकर वो एक लेजेंड बनेंगे। टैलेंट के मामले वो किसी से कम नहीं हैं।
