क्रिकेट काफी लोकप्रिय खेल हैं जीसे बहुत से देशो में खेला जाता हैं मगर भारत में ये खेल काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैं और दिन प्रति दिन इसकी पहुँच बढ़ती जा रही हैं। भारत में बच्चा बच्चा क्रिकेट खेलना और सीखना चाहता हैं। यही कारण रहा हैं की बहुत ज्यादा ही तदात में युवा खिलाड़ी उभर कर आ रहे हैं जिससे भारतीय टीम के पास बहुत से खिलाड़ियों का विकल्प होता हैं।
जिस तरीके से भारत में क्रिकेट का गेम ऊँचा गया हैं उस तरीके से खिलाड़ियों को भी अपनी तैयारी अपनी गेम को इंप्रुव करना पड़ा हैं। इस खेल को खेलने को खेलने के लिए और टीम के साथ लगतार जुड़े रहने के लिए एक खिलाड़ी को फिट होना चाहिए।
भारतीय क्रिकेट टीम में फिटनेस का बेंचमार्क काफी उपर सेट हैं और आपको उस फिटनेस टेस्ट को पर करना ही पड़ता हैं बरना आप फीट नही माने जाते हो तो आपको टीम में शामिल नही किया जाता हैं और आपको एनसीए नें रह कर अपने फिटनेस पे ध्यान देना परता हैं।
इन्ही सभी चीजो के बीच और इसी कारण हमारे क्रिकेटर बहुत फिट होते हैं और कुछ खिलाड़ियों ने तो फिटनेस के लिए काफी ऊँचा स्टैंडर्ड बना दिया हैं और हर जगह उनके फिटनेस की मिसाल दी जाती हैं। इन्ही नामो में से जो एक नाम सबसे पहले निकल कर आता हैं वो नाम विराट कोहली का हैं जिन्हे दुनिया में फिटनेस के मामले में बहुत ऊपर रेटिंग दी जाती हैं।
ऐसे बहुत से खिलाड़ी हैं जो की बहुत फिट हैं और उन्हे भी विराट कोहली जितना फिट माना जाता हैं। इसी चीज को लेकर हरभजन सिंह ने कहा हैं की एक ऐसा खिलाड़ी हैं जो कोहली को फिटनेस में मात दे सकता हैं। वो राहुल त्रिपाठी के बारे में बोल रहे थे जो की काफी फिट हैं।
राहुल त्रिपाठी अभी हैदराबाद की टीम के लिए खेल रहे हैं मगर इस से पहले वो कोलकाता के टीम में थे और उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन भी करा था और उस समय हरभजन सिंह भी कोलकाता के टीम का हिस्सा थे और उन्होंने राहुल को करीब से देखा था।