पूर्व भारतीय ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह ने आईपीएल टीम मुंबई इंडियन्स द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर से अपने फैन्स से उस खिलाडी का नाम पुछा जिसे उन्हे मेगा ऑक्सन मे खरीदना चाहिए।
इस ट्वीट का जवाब देते हुये हरभजन सिंह ने उस खिलाडी का नाम सुझाया जिसे उन्हे ऑक्सन मे खरीदना चाहिये। हरभजन सिंह ने उस खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कहा की यह खिलाडी आने वाले समय मे भारत का उभरता सीतारा हैं।
हरभजन सिंह ने भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जो मुंबई इंडियन्स टीम का ही हिस्सा थे, ईशान किशन का नाम सुझाते हुए तारीफ की और लिखा की यह खिलाडी भविष्य के लिये एक बड़े खिलाडी है।
Ishan Kishan future big star
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) February 3, 2022https://t.co/pfOarrwbdN
हरभजन सिंह के इस ट्वीट का बहुत से मुंबई फैन्स ने समर्थन किया और कहा की मुंबई को ईशान किशन को अपनी स्क्वॉड मे वापस शामिल करना चाहिये।
इस बार आईपीएल प्लेयर्स नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलूरू मे होने जा रहा है। इस बार दो नयी टीमों लखनऊ और अहमदाबाद के शामिल हो जाने से ये लीग और भी रोमांचक हो जायेगी।
इस बार कौनसी टीम कौनसे खिलाडी को अपनी स्क्वॉड मे शामिल करेगी देखने लायक होगा। कम से कम 6 आईपीएल टीम अपनी स्क्वॉड मे विकेटकीपर बल्लेबाज को शामिल करना चाहेगे, ऐसे मे बहुत सी टीम उनके लिये अच्छी खासी रकम लगा सकते है।
ईशान किशन के टी20 करियर की बात करें तो वे 104 पारियों में 2726 रन बना चुके हैं। उन्होने 2 शतक और 15 अर्धशतक लगाये है। उनका स्ट्राइक रेट 134 का है, जो बेहद शानदार है. आईपीएल के प्रदर्शन के दम पर वे भारतीय टीम में भी जगह बनाने में सफल रहे है।
