टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम तब बहुत अच्छा प्रदर्शन करती है जब बाइलेटरल सीरीज खेले जाते हैं पर जब बात आईसीसी टूर्नामेंटों की आती है तो भारतीय टीम लगातार इस मामले में असफल साबित हो रही है। टी20 विश्वकप 2021/2022 और एशिया कप इसके उदाहरण हैं।
टीम इंडिया के द्वारा लगातार महत्वपूर्ण मौकों पर इस फॉर्मेट में नाकामयाब रहने के बाद कई क्रिकेट पंडितों ने बीसीसीआई को सलाह देने का काम किया है और अब लिस्ट में भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह का भी नाम शामिल हो चुका है।
हरभजन सिंह ने इस मामले पर प्रकाश डालते हुए टी20 फॉर्मेट को एक बेहद पेंचीदा फॉर्मेट बताया है और साथ ही यह भी कहा है कि आशीष नेहरा जैसे पूर्व खिलाड़ी इस मामले में टीम इंडिया के बहुत काम आ सकते हैं। उन्होंने अभी कुछ समय पहले ही सन्यास लिया है।
जिसके बाद गुजरात टाइटन्स के साथ जुड़ कर पहले ही सीजन में उन्होंने आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्ज़ा भी जमाया। दूसरी ओर हरभजन सिंह ने यह भी कहा कि “बड़े सम्मान के साथ कहना चाहूंगा कि इस फॉर्मेट में आशीष नेहरा राहुल द्रविड़ से ज्यादा काम के साबित होंगे”।
हरभजन सिंह ने यह भी बताया कि राहुल द्रविड़ के साथ वह काफी लंबे समय तक खेले हैं और उनके अंदर बहुत ही अनुभव और ज्ञान है लेकिन टी20 एक ऐसा फॉर्मेट है जो बेहद अपूर्वानुमेय है और आशीष नेहरा इसके लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं। उनके अंदर भारतीय टीम के प्रदर्शन में काफी सुधार देखने को मिलेगा।