आज कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं हुई जहां रहमानुल्ला गुरबाज के अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत नही दे पाए और 89 रनो पर आधी केकेआर की टीम पवेलियन लौट गई। लेकिन इसके बाद बारी आती है शार्दुल ठाकुर और रिंकू सिंह की।
रिंकू सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 46 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में 2 चौके और 3 छक्के जड़े। वही शार्दुल ठाकुर जो पीछले लंबे समय से अपनी फॉर्म से जूझ रहे थे ने आज आतिशी पारी खेली।
शार्दुल ठाकुर ने 29 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 68 रनो की पारी खेली। शार्दुल ठाकुर और रिंकू सिंह के बीच 100 रनो से अधिक की साझेदारी की। उनकी इस साझेदारी से ही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने मैच में वापसी की। ऐसे में देखने लायक होगा की आरसीबी की टीम 205 रनो के इस लक्ष्य को हासिल कर पाती है या नही।
