भारत की टीम अभी जम कर टी20 विश्वकप की तैयारी कर रही है और इस बार वो चाहेंगे कि पिछले वर्ल्ड कप से अच्छा प्रदर्शन कर पाए क्यूंकि पिछले वर्ल्डकप मे वो लीग स्टेज मे ही बाहर होगए थे। इसी कारण लंबे चले आईपीएल के बाद टीम काफी टी20 श्रृंखला भी खेल रही है।
अभी भरतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचो की टी20 श्रृंखला खेली जो 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ क्यूंकि बारिश के कारण 5वा मैच रद्द होगया था। इस सीरीज मे इंडिया की टीम नए कप्तान ऋषभ पंत की कप्तानी मे खेल रही थी और टीम ने पहले 2 मुकाबले हारने के बाद कमाल की वापसी करी और अगले 2 मुकाबले जीत लिए।
इस सीरीज के बाद टीम आयरलैंड के दौरे पर आयी हुई है जहाँ उन्हें 2 मैचो की टी20 श्रृंखला खेलनी है जोकि आज से ही शुरू हो रही है। मैनेजमेंट ने इस दौरे के लिए एक तरीके से बी टीम भेजी है क्यूंकि अनुभवी और बड़े खिलाड़ी इंग्लैंड के दौरे पर है। पहला मैच डबलिन मे खेला जा रहा है जोकि बारिश के कारण प्रभावित हो चुका है।
इस मैच मे भरतीय टीम के नए और युवा कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीत कर गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया ताकि वो हवा मे नमी का फायदा उठा सके। ये मैच बारिश के कारण 12 ओवर का होगया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की शुरुवात इस मैच मे अच्छी नही रही और उनके दोनो सलामी बल्लेबाज 2 ही ओवर मे आउट होगए।
भुवनेश्वर कुमार ने आयरलैंड के कप्तान को शून्य पर बोल्ड कर दिया वही दूसरे ओवर मे हार्दिक पांड्या ने पॉल स्टरलिंग की विकेट चटका दी और इसी के साथ वो भारत की तरफ पहले कप्तान बने जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल मैच मे विकेट चटकाई हो। वो एक कमाल के ऑल राउंडर है और लगातर अपने नाम नए नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे है।
