भरतीय टीम ने कल लखनऊ में न्यूजीलैंड को इस 3 मुकाबलो की सीरीज के दूसरे मुकाबले में हरा कर इस सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है जहां अब ये सीरीज बराबरी पर खड़ा है और अंतिम मुकाबला इस सीरीज का निर्णायक मुकाबला होगा।
ये एक लो स्कोरिंग मुक़ाबला था जहां दोनो ही टीमो के बल्लेबाजो को बल्लेबाज़ी करने में काफी कठिनाई हो रही थी। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पिच में गेंदबाज़ों के लिए काफी मदद थी और बल्लेबाजो को रन बना पाना या क्रीज़ पर बने रह पाना काफी कठीन काम था जिस कारण अभी काफी सवाल उठ रहे है।
इस मुकाबले की बात की जाए तो न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था लेकिन उनका फैसला सही साबित नही हुआ जिस कारण न्यूज़ीलैंड मात्र 98 रन ही बना पाई, भारत के बल्लेबाजो को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और मैच अंतिम ओवर में गया।
इसी कारण हार्दिक पांड्या ने पिच की काफी आलोचना की है जहां उन्होंने बोला कि अभी तक इस सीरीज में खेले गए दोनो मुकाबलो में पिच काफी खराब थी और सभी के उम्मीदों के विरुद्ध थी। इसी कारण ऐसा मैच देखने को मिले जहाँ सभी फैन्स भी इसी कारण नाराज़ है।
उन्होंने आगे कहा कि उन्हें मुश्किल पिच से परेशानी नही है जहां वो और उनकी टीम हर चैलेंज के लिए तैयार है लेकिन ऐसी पिच टी20 के लिए नही बनी होती है। इसके बाद उन्होंने गुजारिश करी की जहां पर भी टीम खेलने जाती है वहाँ की पिच जल्दी तैयार कर के रख ले।