इंडियन प्रीमियर लीग के विश्व भर में काफी फैन है। इस लीग में हर साल बहुत से दिल की धड़कनों को रोक देने वाले मुकाबले देखे जाते हैं। साथ ही कई बार कुछ विवादित घटनाएं होती है तो कई बार कुछ ऐसी घटनाए भी होती है जो फैंस का दिल जीत लेती है। ऐसी ही एक विवादित घटना हुई आज के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के मुकाबले के दौरान।
आज के मुकाबले में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कुछ ऐसा कार्य किया जिसकी सभी ने तारीफ की। मैच के दौरान 19 वे ओवर में आरसीबी के लिए अपना पहला मुकाबला खेल रहे महिपाल लॉमरोर ने अंतिम ओवरो में आकर कुछ बड़े शॉट्स खेले।
इस दौरान मैच के अंतिम ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने छक्का जड़ा और तीसरी गेंद पर भी ऐसा ही करना चाहा लेकिन बॉल मैदान में हवा में लटके कैमरा के तार से जा भिड़ी और नीचे फील्डर द्वारा कैच कर की गई। नियमो के अनुसार ऐसा होने पर यह बॉल निरस्त कर दी जाती है।
BIZARRE 🫣
— Vaishnavi Sawant (@VaishnaviS45) April 30, 2022
Anything can happen in a game of cricket#GTvRCB pic.twitter.com/9pesYsoVXc
जब महिपाल लॉमरोर के साथ ऐसा हुआ तो उन्होंने अंपायर से एक बार पुनः चेक करने की मांग की। इसी दौरान कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी अंपायर से अपना फैसला बदलकर युवा खिलाड़ी को पुनः बल्लेबाजी करने का कहा। इसके बाद लोमरोर नोट आउट दिए गए और उन्होंने आज 8 गेंदों में 16 रन बनाए।
आरसीबी ने गुजरात के सामने 171 रनो का लक्ष्य रखा। आरसीबी के लिया कोहली और रजत ने अर्धशतक वही मैक्सवेल ने 33 रनो की महत्त्वपूर्ण पारी खेली।
