भारत और आयरलैंड के बीच चल रही टी20 सीरीज कल शाम हुए आखिरी टी20 मैच के बाद समाप्त हो चुका है। इस मैच में वैसे तो भारतीय टीम ने आयरलैंड के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए 225 रनों का बड़ा सा लक्ष्य रखा था।
लेकिन भारतीय खेमे को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि यह मैच इतना करीबी भी हो सकता है। भारत के 225 रनों के जवाब में आयरलैंड के बल्लेबाजों ने काफी ज्यादा दिलेरी दिखाते हुए 221 रन बनाए और लक्ष्य से केवल 4 रन दूर रह गए।
इस मैच के अंतिम ओवर में उमरान मलिक द्वारा 17 रन सफलता पूर्वक डिफेंड करने पर हार्दिक पांड्या ने उमरान मलिक पर बयान देते हुए यह कहा है कि “मैं उस वक़्त बिल्कुल भी चिंता में नहीं था और चूंकि उमरान मलिक के पास गति है तो उनकी गेंदों पर प्रहार करना बल्लेबाजों के लिए थोड़ा मुश्किल होता है।
इस मैच के आखिरी ओवर में आयरलैंड की टीम को जीत के लिए 17 रनों की जरुरत थी। कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस ओवर में उमरान मलिक को गेंद थमा दी। उमरान मलिक ने पहली बार इस तरह की स्तिथि का सामना करते हुए काफी समझदारी दिखाते हुए इस ओवर को पूरा किया और टीम के लिए मैच भी जीता।
दीपक हूडा को इस मैच में शानदार शतक लगाने की वजह से प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने 57 गेंदों में 104 रनों की विस्फोटक पारी खेली और टीम को बड़े लक्ष्य की ओर ले गए।
