हाल ही में बीसीसीआई ने आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा की है। इस टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी विस्फोटक बल्लेबाज़ हार्दिक पांड्या को दी गयी है जिन्होंने अभी कुछ दिनों पहले ही गुजरात टाइटन्स का नेतृत्व करते हुए इस टीम को पहले ही सीजन के आईपीएल की ट्रॉफी दिलाने का काम किया था।
आयरलैंड का दौरा अभी चल रही भारत और साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के ख़त्म होने के बाद शुरू होगा और इस दौरे पर भारतीय टीम आयरलैंड के साथ 2 टी20 मैच खेलेगी जो कि 26 जून और 28 जून को खेले जाएंगे। इस दौरे के लिए दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
आयरलैंड के खिलाफ कप्तानी कर हार्दिक पांड्या 63 साल के बाद एक बार फिर से इतिहास को दोहराने का काम करेंगे। दरअसल बात यह है कि इस साल अब तक कुल 4 खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए कप्तानी कर चुके हैं जिनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, के.एल राहुल और ऋषभ पन्त शामिल हैं।
हार्दिक पांड्या कप्तान बनते ही ऐसा करने वाले इस साल पांचवे कप्तान बन जाएंगे। ऐसा पिछली बार 63 साल पहले 1959 में हुआ था जब हेमू अधिकारी, गुलाबराय रामचंद, पंकज रॉय, वीनू माकंड और दत्ता गायकवाड़ ने एक ही वर्ष में भारतीय टीम की कप्तानी की थी।
इसके अलावा इस दौरे पर टीम इंडिया में शामिल अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें वेंकेटेश ऐय्यर, संजू सैमसन, दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, रवि बिश्नोई और उमरान मलिक जैसे खिलाड़ियों को मौका मिला है अपनी प्रतिभा दिखाने का और अपनी टीम में योगदान देने का।
