इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के आगाज से पहले सभी आईपीएल टीमें अपनी स्क्वॉड में बदलाव करने में लग गई है। लेकिन इसी बीच हाल ही में आईपीएल 2024 से जुड़ी एक बड़ी और हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। मुंबई इंडियंस की टीम गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी करने जा रही है।
जी हां, जिस गुजरात टाइटंस की टीम में खेलते हुए हार्दिक पांड्या ने अपने करियर को नई उड़ान दी और पूरे देश को बताया की उनके पास कप्तानी की काबिलियत है अब अपनी पूर्व टीम मुंबई इंडियन में वापस जा रहे है। इसके पीछे कई कारण सामने आ रहे है लेकिन पूरी स्थिति अभी तक साफ नहीं हुई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई इंडियंस 15 करोड़ की मोटी रकम देकर हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी कराने जा रही है। अभी तक की रिपोर्ट्स के अनुसार गुजरात टाइटंस मुंबई इंडियंस से हार्दिक के बदले कोई खिलाड़ी नहीं लेते हुए सिर्फ 15 करोड़ रुपए लेकर ही यह सौदा पूरा करेगी।
इसके पीछे की वजह यह बताई जा रही है की हार्दिक पांड्या और गुजरात टाइटंस की टीम के बीच में आईपीएल 2023 की हार के बाद से तालमेल सही नही बैठ रहा था। हार्दिक पांड्या ने भी मुंबई इंडियंस की टीम के वापसी करने के इच्छा जाहिर कर दी थी। ऐसे में फैंस को इस डील से काफी हैरानी हुई है।
गुजरात टाइटंस के फैंस अपने मुख्य खिलाड़ी और कप्तान को टीम से जाते हुए देख थोड़े नाखुश है तो वही मुंबई इंडियंस की टीम उनके इस तगड़े खिलाड़ी को टीम में वापसी होते देख बहुत खुश है। ऐसे में देखने लायक होगा की आने वालें आईपीएल में गुजरात टाइटंस हार्दिक पांड्या के स्थान पर किसे कप्तान बनाएगी।