दुनिया की सबसे बड़ी लीग का अब प्लेऑफ चल रहा है जहाँ पर अभी तक 2 मैचे हो भी चुके है और चारो टीमो मे से लखनऊ सुपर जायंट्स अभी इस प्लेऑफ से बाहर हो गयी है।
एलिमिनेटर मे रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने लखनऊ को 14 रनो से हरा दिया था और राजस्थान रॉयल्स के साथ क्वालीफ़ायर 2 मे अपनी जगह बुक कर ली थी।
राजस्थान रॉयल्स क्वालीफ़ायर 2 मे क्वालीफ़ायर 1 में गुजरात टाइटन्स से हार कर पहुँची जहाँ पर एक बड़े ही रोमांचक मुकाबले मे गुजरात ने अंतिम ओवर मे जीत अपने नाम करली। उस मैच मे मिलर का तूफान आया था जिसमे सारे राजस्थान के बॉलर उड़ गए और अंतिम ओवर मे तीन गेंद में तीन छक्के लगा कर उन्होंने मैच अपने नाम करलिया था।
गुजरात के लिए ये सीजन ऐसे भी कमाल का रहा है जहां उन्होंने अपने लीग के 14 मैचो मे से कुल 10 मैच जीते थे और इस लीग के वो सबसे खतरनाक टीम थी। नीलामी के बाद अगर किसी टीम की आलोचना सबसे ज्यादा हुई थी तो वो गुजरात की ही टीम हथी क्यूंकि नीलामी के बाद उनकी टीम बहुत कमजोर लग रही थी और उनके टीम में बैलेन्स नही मिल रहा रहा था।
हालांकि इन सब चीजों को छोड़ कर गुजरात की टीम ने एक शानदार प्रदर्शन दिखया और इसका श्रेय काफी हद तक हार्दिक पांड्या को जाता हैं जिन्होंने शानदार कप्तानी करी और बल्ले से भी गजब का प्रदर्शन किया और टीम को कई बार संभाला। मिडिल आर्डर में आकर पारी को संभाला भी और जरूरत पड़ने पर बड़े शॉट भी लगाए।
आईपीएल मे आने से पहले वो चोट से बाहर थे और उनके फॉर्म को लेकर भी कई सारे सवाल थे मगर उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबका मुँह बंद कर दिया। उन्होंने अपने आलोचको के बारे मे कहा कि वो लोग हमेशा उनका नाम लेते हैं जिस से उनको कोई दिक्कत नही है क्यूंकि इसी से उनका काम चल रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि हार्दिक पांड्या का नाम हमेशा बिकता है और मैं ऐसे समय मे कुछ नही करता बस अपने मुस्कुराते हुए चेहरे के साथ सब कुछ शांति से मैनेज करता हूँ।