आईपीएल के 15वे सीजन के शुरू होने में अब कुछ दिनों का समय ही बचा है और इस बार शामिल नई टीम गुजरात टाइटंस टीम को आईपीएल प्रारंभ होने से पहले ही बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल उनकी टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या फिटनेस के कारण आईपीएल से बाहर हो सकते है।
हार्दिक पांड्या को आईपीएल में शामिल होने से पूर्व बीसीसीआई ने नेशनल क्रिकेट एसोसिएशन ने बेंगलुरु बुलाया। यहां उनका कुछ दिनों तक फिटनेस टेस्ट होगा और बीसीसीआई ने यह साफ जाहिर कर दिया की हार्दिक पांड्या को आईपीएल खेलने की अनुमति तब ही मिलेगी जब वह सभी फिटनेस टेस्ट पास करके अन्यथा उन्हे इस बार का आईपीएल नही खेलने दिया जाएगा।
पिछले काफी समय से हार्दिक पांड्या की फिटनेस एक चिंता का विषय बना हुआ है। उन्होंने पिछले वर्ष के आईपीएल में भी फिटनेस के कारण ज्यादा गेंदबाजी नही की थी और टी–20 विश्वकप में भी उन्होंने भारत के लिए ज्यादा गेंदबाजी नही की थी।
पीठ की सर्जरी के बाद से ही उनकी फिटनेस को लेकर काफी समस्या उत्पन्न हो रही है और बीसीसीआई टीम के मुख्य खिलाड़ियों के मामले में लापरवाही नहीं करनी चाहती। पिछले वर्ष श्रेयस अय्यर को भी आईपीएल में शामिल होने पूर्व एनसीए में फिटनेस टेस्ट पास करना पड़ा था।
ऐसे में अगर फिटनेस टेस्ट में हार्दिक पांड्या पास नहीं होते तो गुजरात टाइटंस के लिए काफी समस्या उत्पन्न हो जाएगी की उनकी टीम का आईपीएल में नेतृत्व कौन करेगा। आईपीएल 2022 का प्रथम मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा और गुजरात टाइटंस अपना पहला मैच 28 मार्च को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ खेलेगी।